लखनऊ : लखनऊ में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, अकबरनगर में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम अवैध निर्माण गिराने पहुंची थी. अवैध निर्माण गिराते समय बिल्डिंग का मलबा दूसरे मकान में जा गिरा. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने एलडीए की टीम पर पथराव कर दिया. एलडीए की टीम और स्थानीय लोगों में झड़प जारी है. तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया. दरअसल, लखनऊ के अकबरनगर में रविवार को एलडीए की टीम भारी पुलिस फोर्स लेकर अवैध निर्माण गिराने पहुंची थी. इस दौरान जेसीबी और पोकलैंड से अवैध निर्माण गिराने का काम शुरू हुआ. जैसे ही एलडीए की टीम ने अवैध निर्माण गिराना शुरू किया. बिल्डिंग का मलबा चारों तरफ फैल गया।
#यूपी #लखनऊ #अकबरनगर में #एलडीए और #नगर निगम की कार्रवाई के दौरान हालात बिगड़े#पुलिस और आम लोगों के बीच पथराव
— पत्रकार सतीश कुमार (@KumaSatish28413) March 10, 2024
एक हादसे के बाद उग्र हुई जनता! कृपया उच्च अधिकारी संज्ञान ले। @UPPViralCheck @lkopolice @ pic.twitter.com/XYe0y4JsXM
बताया गया कि मलबे में कुछ लोग दबे हैं. वहीं, बिल्डिंग का मलबा गिरने से दूसरे घर भी चपेट में आ गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने एलडीए की टीम पर पथराव कर दिया. गुस्साए लोगों ने स्थानीय पुलिस से भी भिड़ गए. सूचना पर मौके पर और फोर्स को बुला लिया गया. बताया गया कि मलबा जिस घर में गिरा वह घर अवैध नहीं था. स्थानीय लोग एलडीए की टीम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि एलडीए की टीम की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ।
राजधानी लखनऊ के अकबर नगर में अवैध निर्माण गिराने के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस और एलडीए के अधिकारियों पर पत्थरबाजी की. बताया जा रहा है कि रविवार को एलडीए अकबर नगर में बने एक अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई कर रही थी, इसी दौरान एक घर की छत गिर गई. इसमें छह लोग घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक, रविवार को एलडीए अकबर नगर में अवैध निर्माण पर गिरा रहा था. इसी कार्रवाई के दौरान एक घर को गिराने के दौरान उसका मलबा दूसरे घर के ऊपर गिर गया. इसमें कई लोग दब गए. लोगों के घायल होने पर स्थानायी लोगों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने पुलिस की गाड़ियों पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी भी की. पुलिस का दावा है कि हालात काबू में हैं।
Advertisements