नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी आठवीं लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने सनी देओल का पत्ता काट दिया है. उनकी जगह पर गुरदासपुर लोकसभा सीट से दिनेश सिंह ‘बब्बू’ को टिकट दिया गया है. अम़तसर से तरणजीत सिंह संधू को टिकट दी गई है. बीजेपी ने पटियाला लोकसभा सीट से परनीत कौर पर भरोसा जताया है. परनीत कौर कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. इस लिस्ट में बीजेपी ने कुल 9 नामों का ऐलान किया है. बीजेपी ने फरीदकोट सीट से हंसराज हंस को चुनावी मैदान में उतारा है. हंसराज हंस मौजूदा समय में उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. साथ ही लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू पर बीजेपी ने दांव लगाया है.
Advertisements