लोकतंत्र सवेरा : वेस्टइंडीज के सेंट विसेंट स्टेडियम में राशिद खान की कप्तानी अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।
अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं। कंंगारू टीम कम रनरेट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।
राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रहमानुल्लाह गुरपबाज के 43 रन की पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने 115 रन का टारगेट दिया। बांग्लादेश की टीम 105 रन बना पाई। नवीन उल हक ने 18वें ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर टीम को ऑलआउट कर दिया। 54 रन बनाने वाले लिटन दास एक छोर पर खड़े रह गए और दूसरी ओर से विकेट गिरते गए।
Advertisements