PATNA : बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. शुक्रवार की देर रात चड्डी-गंजी गैंग ने एक घर में डाका डाला. डकैतों ने घरवालों को बंधक बनाकर गोदरेज में रखे नगदी और गहने निकाल लिये. इतना ही नहीं पिस्टल की नोक पर महिलाओं के शरीर से गहने भी उतरवा लिये. बदमाशों ने महिलाओं के गले से मंगलसूत्र तक उतरवाकर ले गये. पीड़ित परिवार का आरोप है कि डकैती की घटना के बाद पुलिस को कई बार फोन किया, मगर किसी ने फोन नहीं उठाया. थक हार कर 112 नंबर पर फोन किया तब जाकर देर रात दो बजे के करीब पुलिस पीड़ित के घर पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी लेकर मामले की जांच में जुट गई. डकैती की यह घटना बेउर थाना क्षेत्र के ढनढना चक गांव में हुई.
कैसे दिया डकैती की घटना को अंजाम
पीड़ित आशुतोष कुमार एक प्राइवेट कंपनी में एरिया मैनेजर हैं. उन्होंने बताया कि घर के पीछे से बांस लगाकर कुल 12 अपराधी देर रात 11:30 बजे घर में घुस आये. सभी केवल चड्डी और गंजी में थे. सभी ने शराब पी रखी थी. आते ही पिस्टल के दम पर सभी घरवालों को बंधक बना लिया और इसके बाद लूटपाट शुरू कर दी. अपराधियों ने कहा कि जल्दी-जल्दी पैसे और गहने निकालो नहीं तो गोली मार देंगे. डर से आलमीरा की चाबी अपराधियों को दे दिया. आलमीरा से पचास हजार नगद और करीब डेढ़ लाख के गहने अपराधियों ने निकाल लिये. इतना ही नहीं महिलाओं के गले से मंगलसूत्र तक उतरवा लिये और आराम से चलते बने. इतना सबकुछ होने के बाद भी पुलिस सोती रही. हमलोग बेउर थाना के सरकारी नंबर पर फोन कर कर के थक गये, मगर किसी ने फोन तक नहीं उठाया.
बेउर थानेदार सुनील कुमार ने डकैती की घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. वहीं फुलवारीशरीफ एसडीपीओ विक्रम सिहाग को घटना की जानकारी ही नहीं है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना की जानकारी पदाधिकारियों ने उन्हें नहीं दी. बेउर थानेदार से इस संबंध में बात करूंगा.