महाराष्ट्र : जिले के यशवंत नगर स्थित सकरी रोड पर गुब्बारा फुलाते समय एक बच्ची के गले में गुब्बारे का टुकड़ा फंस गया है. जिससे उक्त बच्चे की मौत हो गई है. मृतक बच्ची की पहचान डिंपल मनोहर वानखेड़े उम्र 8 साल के रुप में हुई है. वहीं, घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है।
8 वर्षीय बच्ची के गले में फंसा गुब्बारा: बता दें 8 वर्षीय डिंपल मनोहर वानखेड़े अपने घर के आंगन में बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी उसके हाथ में एक गुब्बारा था. डिंपल गुब्बारे को फुला रही थी, तभी गुब्बारा अचानक फट गया. जिससे गुब्बारे का टुकड़ा 8 वर्षीय डिंपल मनोहर वानखेड़े के गले में फंस गया. जिससे उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी।
डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को किया मृत घोषित……
वहीं, घटना का पता चलने के बाद 8 वर्षीय डिंपल मनोहर वानखेड़े को तुरंत निजी वाहन के जरिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
धुले सिटी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज……
वहीं, मामले में धुले सिटी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. निरीक्षक प्रभारी धनंजय पाटिल इस मामले की आगे की जांच कर रहे हैं. यह जानकारी पुलिस प्रशासन ने दी है।