जमशेदपुर : शनिवार देर रात गालूडीह-महुलिया चौक के पास सड़क दुर्घटना में एक कार डिवाइडर से टक्कर कर पलट गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार रात जमशेदपुर बिरसानगर निवासी चालक राजू दास, संध्या होरो और नीति होरो कार संख्या डब्लूबी 22यू 2497 से कोलकाता से बिरसानगर लौट रहे थे।
इस दौरान महुलिया चौक के पास नेशनल हाईवे पर एक कार एक वाहन को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गयी. हालांकि, कार में सवार तीन लोगों को हल्की चोटें आईं. वहीं,सूचना पर गालूडीह पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने उन्हें निकाला और पलटी हुई कार को क्रेन बुलाकर सीधा कराया. इसके बाद दूसरे गाड़ी से तीनों बिरसानगर जाकर टाटा मोटर्स अस्पताल में अपना इलाज करवाया।
Advertisements