प्रतिनिधि जादूगोड़ा : जादूगोड़ा-मुसाबनी मुख्य सड़क पुराना पेट्रोल पंप के नविन कॉम्पलेक्स के समीप एक कार ने मोटरसाईकिल को टक्कर मारकर फरार हो गई . जानकारी के अनुसार यूसिल जादूगोड़ा के उप महाप्रबंधक यांत्रिकी एवं भंडार सह ई टाइप निवासी सुप्रीओ सरकार अपनी कार (जेएच 05 सीसी- 2702) को लेकर घर से जादूगोड़ा की ओर तेज़ रफ़्तार से जा रहे थे कि अचानक से नविन कॉम्पलेक्स के समीप यू टर्न ले लिए जिससे सीधे आ रही एक बाइक को धक्का मार दिया जिससे मोटरसाईकिल (जेएच 05सीबी-2843) सवार सड़क किनारे जा गिरा. हालांकि इस दुर्घटना मे मोटरसाईकिल सवार हिमांशु बेहरा (22) युवक को पैर मे चोटे आई है. वहीं आस पास के लोगों ने कहाँ कि यूसिल के अधिकारी को इंसानियत के तौर पर रुक कर बाइक सवार को देखना चाहिए था कि वो जीवित भी हैँ कि नहीं. वहीं इस दुर्घटना मे यूसिल अधिकारी के फरार हो जाने पर जादूगोड़ा थाना पुलिस मामले को लेकर गंभीर है और मंगलवार को आगे कि कार्यवाही करेंगे।
Advertisements