सरायकेला : बीते 16 जून को सरायकेला थाना क्षेत्र के पाटाहैसल में हुई सौतेले भाई की हत्या के मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों, मनोज हेमराम और मदन हेंब्रम, को गिरफ्तार किया है. घटना के अनुसार, छोटे भाई ने अपने सौतेले बड़े भाई की हत्या नया पुलिया के समीप धान की खेत में कर दी थी। हत्या की वारदात बड़ी ही क्रूरता से अंजाम दी गई, जिसमें मृतक का सिर कीचड़ में दबाकर बड़े पत्थर से कुचल दिया गया था। इस संबंध में सरायकेला थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल गठित किया गया। दल ने मानवीय और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कांड में प्रयुक्त एक स्कूटी, एक स्क्रीन टच मोबाइल फोन, खून से सना हुआ टी-शर्ट और हत्या में इस्तेमाल किया गया बड़ा पत्थर घटनास्थल से बरामद किया है. छापामारी दल में एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के साथ सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह, थाना प्रभारी विनय कुमार, रामरेखा पासवान, अमिश कुमार, चालक एवं तकनीकी शाखा के अन्य सदस्य शामिल थे। पुलिस पूरे मामले की आगे की जांच कर रही है।



