कोरबा : जिले में एक पुलिस आरक्षक की मनमानी हद से ज्यादा बढ़ गई है। एक युवती ने आरोप लगाया है कि अपने पद का धौंस दिखाते हुए बुधवारी निवासी आरक्षक विकास केशरवानी ने शादी का झांसा देकर लगातार सात साल तक शारीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं दो बार गर्भपात कराने के साथ ही सगाई किया और दहेज के रूप में चार लाख रुपए, सोने की अंगूठी, चैन और बुलेट वाहन भी ले लिया। अब जब शादी करने की बात आई तब वह मुकर रहा है। युवती के मुताबिक पुलिस आरक्षक का दूसरी युवती के साथ अफेयर चल रहा है। उसके साथ भी आरक्षक ने शारीरिक संबंध बनाए हैं और गर्भपात भी करवाया है। अपना सब कुछ लुटाने के बाद भी जिस तरह से युवती को धोखा मिला है, उससे आहत होकर युवती एसपी के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। एसपी ने युवती को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। इस मामले में खास बात यह है,कि युवती सीएसईबी चौकी गई, सिविल लाईन थाना गई और महिला थाना भी गई, लेकिन मामले में कार्रवाई करने के बजाए उस पर समझौता करने का दबाव बनाया गया।
Advertisements