पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इस बीच केंद्र सरकार ने आज शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। वहीं बैठक में कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल होंगे। सर्वदलीय बैठक को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्हें खुद गृह मंत्री अमित शाह का फोन आया और जल्द दिल्ली पहुंचने को कहा है।
गृह मंत्री ने मुझे फोन किया और पूछा कि मैं कहां हूं- ओवैसी…..
सर्वदलीय बैठक पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “जिस कारण से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, वह राष्ट्रीय महत्व की है। गृह मंत्री ने अभी मुझे फोन किया और पूछा कि मैं कहां हूं। उन्होंने मुझे आने के लिए कहा है। मैं जल्द से जल्द टिकट बुक करूंगा और सर्वदलीय बैठक (दिल्ली में) में पहुंचूंगा।”
जवाबदेही तय करने की मांग करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “एक ऐसी जगह जहां इतने सारे पर्यटक थे, वहां एक भी पुलिस कर्मी या सीआरपीएफ कैंप नहीं था। त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) को मौके पर पहुंचने में एक घंटे से ज़्यादा का समय लगा। इन लोगों ने लोगों से उनकी आस्था के बारे में पूछने के बाद उन्हें गोली मार दी। वे पाकिस्तान से आए थे, और पाकिस्तान उनका समर्थन करता है। वे सीमा कैसे पार कर गए? इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है? अगर वे पहलगाम पहुंच गए तो वे श्रीनगर भी पहुंच सकते थे। न्याय तभी होगा जब जवाबदेही तय होगी। हम आतंकी हमले की निंदा करते हैं।”
















