चंदौली : उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 61 महंगे स्मार्टफोन और आईफोन बरामद किए हैं. जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है. गिरफ्तार चोर की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले साजन शेख के रूप में हुई है, जो यूपी-बिहार के विभिन्न रेल मार्गों पर चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चुराकर उन्हें बांग्लादेश भेजता था।
दरअसल, जीआरपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मोबाइल चोर मालदा टाउन जाने की फिराक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाला है. सूचना मिलते ही जीआरपी ने स्टेशन पर नाकेबंदी कर दी और जीटीआर ब्रिज के पास से संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया. जब पुलिस ने उसकी बाइक की तलाशी ली तो एक बैग में भारी मात्रा में मोबाइल फोन देखकर हैरान रह गई।
पूछताछ में साजन शेख ने खुलासा किया कि वह ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों के मोबाइल फोन चुरा लेता था और जब बड़ी संख्या में फोन जमा हो जाते तो वह उन्हें लेकर मालदा लौटता था. वहां वह किसी व्यक्ति को फोन सौंपता था, जो बाद में इन चोरी के मोबाइलों को बांग्लादेश भेज देता था।
वाराणसी सर्किल के डिप्टी एसपी, जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और उनकी टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. बरामद मोबाइल की कीमत 20 लाख के आसपास है. इसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और हमारी टीम इसके गैंग को पकड़ने के लिए लग गई है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।