उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के घूरी गांव में रविवार को पति-पत्नी के बीच खाना मांगने को लेकर झगड़ा हो गया। मजदूरी करके लौटे बलराम ने जब पत्नी से खाना मांगा, तो पत्नी गुडिया ने उसे खुद से खाना निकालने को कहा। इसी बात पर दोनों में बहस शुरू हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया।
पत्नी ने चाकू से गला काटा, पति गंभीर घायल…..
झगड़े के दौरान पत्नी ने बलराम को जमीन पर पटक दिया और चाकू से उसका गला काट दिया। बलराम खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा। शोर सुनकर गांव के लोग पहुंचे और उसे तुरंत बिसंडा पीएचसी ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पत्नी नकद और मोबाइल लेकर मायके भागी…..
घटना के बाद गुडिया ने अपने मायके फोन कर जानकारी दी। उसके बाद उसकी मां रेखा और भाई रमाकांत तथा धनराज मौके पर पहुंचे। आरोप है कि तीनों ने वहां मौजूद बलराम के पिता और मां माया को भी पीटा, जिससे वे घायल हो गए। बलराम ने बताया कि पत्नी घर से दस हजार रुपये नकद और मोबाइल लेकर ताला लगाकर मायके चली गई।
पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज किया…..
घायल बलराम ने पुलिस को तहरीर दी। थानाध्यक्ष राममोहन राय ने बताया कि गुडिया, उसकी मां रेखा और दोनों भाइयों रमाकांत तथा धनराज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।
