नई दिल्ली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई है. इस दौरान उन्होंने फोन पर शिकायतकर्ता से बात की, जिसमें पीड़ित ने बताया कि बीते तीन महीनों से अधिकारी उसे टहला रहे थे. ये सुनते ही मुख्यमंत्री आगबबूला हो गए और सीनियर अधिकारियों से कहा कि आप एक्शन लीजिए. मुख्यमंत्री ने जब पीड़ित से फोन पर बात की उसने बताया कि मेरे घर के बिजली का बिल तीन महीनों से बहुत ज्यादा आ रहा है. जब मैंने इसकी शिकायत की तो एसडीएम साहब का कॉल आया था. जब सीएम ने उनसे पूछा कि ये कॉल कब आया था तो पीड़ित ने बताया कि जब शिकायत की, उसके एक सप्ताह बाद ही कॉल आया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि आप अपने बिजली मीटर के साथ एक चेक मीटर और लगवाइए ताकि उस आधार पर चेक कराया जाएगा कि ये बिल ज्यादा क्यों आ रहा है।
पीड़ित से बात करते हुए सीएम ने सीनियर अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मामले में कार्रवाई की जाए. सीएम धामी ने कहा, “इसको दिखवाइए. ये बहुत ही गंभीर मामला है. बीते तीन महीने से बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है, लेकिन अबतक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसको एमडी साहब आप देखिए या सेक्रेटरी साहब आप करेंगे. ये बहुत गंभीर विषय है. बीते तीन महीने से एक नॉर्मल समस्या का निराकरण नहीं हुआ. अगर नहीं होने वाला है तो तुरंत आगे फॉरवर्ड करें. कुछ लोगों ने 15 दिनों से ज्यादा तक शिकायतों को रखा हुआ है.”
सीएम हो तो ऐसा… फैसला ऑन द स्पॉट !
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) March 16, 2024
मुख्यमंत्री @pushkardhami जी ने शिकायतकर्ता से फ़ोन पर बात कर विस्तृत फीडबैक लिया, इस दौरान शिकायतकर्ता को समय से समाधान ना मिलने पर सम्बंधित अधिकारी पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए। pic.twitter.com/l33bcRLMaI