राजस्थान : राजस्थान में सक्रिय हुए मानसून के बाद टोंक जिले में पहली ही बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. यहां पहली बारीश ने मालपुरा उपखंड में भारी तबाही मचायी है. रात करीब 8 बजे से दोपहर 3 तक जिले में सर्वाधिक 335 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है, इसके बाद भी बारिश जारी है. मालपुरा कस्बे के बीचोबीच स्थित पीएमश्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन के सभी कमरे जलमग्न हो गए हैं. विद्यालय के बाहर चौक में भी घुटनों तक पानी भर जाने से वहां अघोषित रूप से छुट्टी कर दी गई है. सहोदरा नदी के ऊफान का पानी चांदसेम गांव में घुस जाने से कई मकान धराशायी हो गए हैं।
भारी बारिश के बाद सहोदरा नदी के बहाव में फंसे तीन लोगों को बचाने के बाद एक पिकअप बहाव में पलट गई, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं निकाला जा सका. मालपुरा कस्बे का बम तालाब भी पूरी तरह से लबालब होने के बाद ओवरफ्लो हो गया है. उपखंड के चांदसेन बांध, घारेड़ा सागर और सालों से पानी को तरस रहे टोरडी सागर बांध में भी पानी की जबरदस्त आवक बनी हुई है. भारी बारिश के चलते सहोदरा नदी पूरे उफान पर नजर आ रही है. लगातार बारिश के चलते सड़कों का कटाव और उनके क्षतिग्रस्त हो जाने से कई गांवों का आपसी संपर्क कट गया है. मालपुरा उपखंड के लावा कस्बे के चोरपुरा मार्ग स्थित रामसागर बांध पानी ज्यादा हो जाने के कारण टूट गया है।
Advertisements