लोकतंत्र सवेरा डेस्क : झारखंड इन दिनों गर्मी और हीट वेव की चपेट में है.गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल है. वही हीट वेव लोगों की जान ले रहा है. मौसम विज्ञान की माने तो 12 जून को झारखंड में जबरदस्त हीट वेव चलेगी जिसकी वजह जिससे लोगों को थोड़ी सावधान रहने की जरूरत है.वही 13 जून से हीट वेव के साथ हल्की बारिश की शुरुआत होगी.मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि झारखंड में मानसून के आते-आते 15 -16 जून का समय लग जाएंगे।
12 जून को झारखंड में कहर बरपाएगा हीट वेव ….
मौसम विभाग की ओर से लगातार लोगों को गर्म लहर से सावधान रहने की चेतावनी दी जा रही है. वहीं 12 जून को झारखंड के कुछ जिलों में हीट वेव को लेकर मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में गढ़वा,पलामू गोड्डा दुमका शामिल है. इन जिलों में 12 जून को जबरदस्त हीट वेब चलेगी. वही 12 जून को राजधानी रांची में बारिश की संभावना जताई गई है यहां गरज के साथ बारिश हो सकती है।
पिछले 24 घंटे में गर्मी की लपेटे में रहा झारखंड….
पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो हीट वेव और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा. वही सबसे अधिक तापमान पलामू जिला में दर्ज किया गया.यहां तापमान 45 डिग्री पर पहुंच चुका था वही सबसे कम तापमान बोकारो जिला में 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वहीं आज के मौसम की बात की जाए तो आज झारखंड के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. जिससे लोगों को आज गर्मी थोड़ी राहत मिल सकती है।
आज झारखंड में बारिश की संभावना जताई गई है….
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पूर्वी और पश्चिम ट्रूफ़ सक्रिय है जो बिहार से पार हो रहा है. वहीं इसका हल्का असर झारखंड में देखा जा सकता है जिसकी वजह से यहां बारिश की संभावना है. वज्रपात भी हो सकता है जिससे लोगों को सचेत रहने की चेतावनी दी गई है. जिन जिलों में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है उन जिलों में खूंटी, लातेहार,चतरा,सरायकेला खरसावां, गढ़वा पलामू गुमला, सिमडेगा जिला शामिल है।