यूजर्स को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने और देखने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि आज दोपहर 12.30 बजे से व्हाट्सएप की सेवाएं ठप हैं। सबसे पहले व्हाट्सएप ग्रुप चैट में मैसेज करने में समस्या देखने मिल रही थी।
भारत में आज दोपहर 12.30 बजे से इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) की सेवाएं ठप हैं। यूजर्स को चैट और ग्रुप चैट में मैसेज भेजने से लेकर स्टेटस अपलोड करने तक में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्वतंत्र ट्रैकिंग पोर्टल ‘डाउनडिटेक्टर’ के द्वारा भी इस डाउन की पुष्टि की गई है।
बता दें कि इससे पहले पिछले साथ इसी महीने में ही मेटा के तीनों सोशल प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के सर्वर डाउन होने से यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। यह डाउन रात करीब 9.15 बजे से देखा गया है, इस समय सबसे ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव होते हैं।