दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को स्पाइसजेट के एक विमान से दो उपद्रवी यात्रियों को उतार दिया गया, क्योंकि उन्होंने जबरदस्ती कॉकपिट में घुसने का प्रयास किया था. विमान जब उड़ान भरने के लिए अपने निर्धारित रनवे पर जा रहा था, उसी वक्त इन दोनों यात्रियों ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश की, जिससे हंगामा मच गया. विमान में सवार अन्य यात्री इस घटना से सहम गए. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘यह घटना उड़ान संख्या SG 9282 के टेक ऑफ करने से ठीक पहले हुई. केबिन क्रू, साथी यात्रियों और कैप्टन द्वारा बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद, ये लोग अपनी सीट पर लौटने से इनकार कर रहे थे, जिससे विमान में अफरा-तफरी मच गई।
एयरलाइन कंपनी ने आगे कहा, ‘सभी यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, कैप्टन ने विमान को वापस बे (एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान) में लाने का फैसला किया. दोनों यात्रियों को विमान से उतारकर आगे की कार्रवाई के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंप दिया गया.’ फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट फ्लाइटराडार24.कॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, स्पाइसजेट की उड़ान संख्या SG 9282 को दिल्ली एयरपोर्ट से दोपहर 12:30 बजे मुंबई के लिए रवाना होना था, लेकिन इस घटना के बाद यह फ्लाइट शाम 7 बजकर 21 मिनट पर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई. इस कारण यात्रियों को मुंबई पहुंचने में 7 घंटे से अधिक की देरी हुई।
#SpiceJet handed over two unruly passengers from a #Mumbai-bound flight at #DelhiAirport. The two women started quarrelling almost as soon as the aircraft started taxiing and even tried to approach the cockpit, say sources.
— Waahiid Ali Khan (@waahiidalikhan) July 14, 2025
Co-passengers and cabin crew requested them to return to… pic.twitter.com/0VQhugu098
