जमशेदपुर : बीती रात ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हिरासत में लेने के बाद एक ओर जहां सूबे में सियासी संकट गहरा गया है ।वहीं दूसरी ओर आदिवासी- मूलवासी एकता मंच की ओर से झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. इसे लेकर गुरुवार की सुबह मंच के सदस्य सड़कों पर उतरकर बंदी कराते नजर आए. कोल्हान शहरी क्षेत्र को छोड़ कर सुदूर इलाको में कार्यकर्ता सड़क पर टायर जलाकर गिरफ्तारी पर विरोध जताया। इस दौरान सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के मुरुमडिह पुलिया के समीप आदिवासी- मूलवासी एकता मंच के सदस्यों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया है. जिससे राजनगर- चाईबासा मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है. वहीं परसुडीह में भी सड़क जाम किया गया। इधर छात्र संगठनों ने भी स्कूल कालेजो को बंद कराने निकाले, जहां पुलिस पहुंच कर जमाकर्ताओं को समझा बुझाकर जाम को हटाया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
झारखंड बंद का ग्रामीण इलाकों में रहा असर तो शहर बंद से रहा बेखबर… देखें VIDEO 📸
Advertisements