गिरिडीह : गिरिडीह के बिरनी में कोडरमा और गिरिडीह लोकसभा के विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, “मैं चोरों को चैन की नींद सोने नहीं दूंगा। मैं उनकी नींद भी उड़ा दूंगा और उनके खजाने भी खाली कर दूंगा। ये पैसे आपके हैं, इन पैसों के मालिक आप हैं, कोई चोरी-लूट नहीं कर सकता है।” मोदी ने कहा कि उनकी कड़ी कार्रवाई के कारण ही चोर उन्हें गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। प्रधानमंत्री के इस बयान पर जनसभा में उमड़ी भीड़ ने जोरदार समर्थन दिया।
Advertisements