जमशेदपुर: गोविंदपुर के 1500 से अधिक युवायों को डेटा इंट्रीका नौकरी दिलाने के नाम पर 75 लाख रुपये की ठगी मामले में गोविंदपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है । बारीगोडा निवासी अजित कुमार के बयान पर हाईटेक कंपनी के मालिक रविन्द्र कुमार कर्मकार, हरिओम अकादमी कोचिंग सेंटर के मालिक चंदन, कर्मी नेहा, निशा, आरती, अमन, अनीष समेत अन्य पर केस दर्ज किया गया है, सभी आरोपी फरार हैं, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है,मामला प्रकाश में आने के बाद से गोविंदपुर राम मंदिर के पास स्थित कोचिंग सेंटर पर ताला लटका हुआ है। जानकारी हो की युवायों ने हाईटेक कंपनी और हरिओम अकादमी कोचिंग सेंटर के संचालक और कर्मियों पर ठगी करने का आरोप लगाया था। गोविंदपुर थाने में कंपनी मालिक, कोचिंग संचालक व अन्य पर केस दर्ज डीसी ऑफिस पर 200 से अधिक युवको ने किया प्रदर्शन : ठगी के शिकार 200 से अधिक युवाओं ने पैसे वापस दिलाने की मांग पर शुक्रवार को डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया।
भाजपा नेता विमल बैठा के नेतृत्व में युवा उपायुक्त कार्यालय पर जुटे और विरोध जताया।ठगी का शिकार युवती अंजलि कुमारी ने बताया की 17 दिसंबर को गोविंदपुर थाने में इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया गया था , लेकिन पुलिस की ओर से कोई कारवाई नहीं की गयी कहा की नौकरी दिलाने के नाम पर पहले उनसे 5 हजार रूपए लिए गए और साढ़े आठ हजार रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा उनसे तीन महिना काम भी कराया गया, लेकिंज वेतन नहीं दिया। कंपनी के मालिक ने 20 दिसंबर तक पैसे वापस करने की बात कही थी, लेकिन पैसे अबतक वापस नहीं मिले है,ठगी के शिकार अधिकांश युवक स्कूल-कौलेजों में पढाई करते हैं घर की स्थिति ख़राब है।अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए पार्ट टाइम जॉब करनी चाही, लेकिन ठगी का शिकार हो गए पैसे वापस नहीं होने पर करेंगे आन्दोलन भाजपा नेता विमल बैठा ने कहा कि उपयुक्त से मिलकर ठगी के शिकार युवको के पैसे वापस दिलाने और ठगी करने वालो पर कारवाई की मांग की गयी है।ऐसा नहीं होता है तो आन्दोलन किया जायेगा वही सुमित कुमार ने बताया की हमारे कई कागजात कंपनी के पास है।आशंका है किउन कागजातों का गलत उपयोग हो सकता है।