महाराष्ट्र के जालना जिले में क्रिकेट खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई। यह हादसा डॉक्टर फ्रेजर बॉयज़ मैदान पर आयोजित ‘क्रिसमस ट्रॉफी क्रिकेट मैच’ के दौरान हुआ। मृतक खिलाड़ी की पहचान मुंबई के नालासोपारा के विजय पटेल के रूप में की गई है। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें खिलाड़ी अचानक पिच पर बैठ जाता है और उसकी हालत बिगड़ने लगती है। जब तक कुछ समझ आता, उसकी मौत हो चुकी थी।
#Maharashtra के जलाना से परेशान करने वाला वीडियो आया सामने..क्रिकेट खेलते समय एक 32 वर्षीय खिलाड़ी को अचानक पड़ा दिल का दौरा..29 दिसम्बर की है घटना..मौत का Live video आया सामने..दिल का दौड़ा पड़ने से खिलाड़ी की ग्राउंड पर ही हुई मौत..@TNNavbharat @sp_jalna pic.twitter.com/dkCv50zJSa
— Atul singh (@atuljmd123) December 30, 2024
यह दुखद घटना क्रिसमस के दिन हुई, जब विजय पटेल मैच खेल रहे थे और पूरी तरह से फिट और उत्साहित दिखाई दे रहे थे। खेल के दौरान उन्होंने अचानक सीने में दर्द की शिकायत की और फिर मैदान पर गिर पड़े। साथी खिलाड़ियों ने त्वरित मेडिकल सहायता की कोशिश की, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
पुलिस और मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, अभी तक मौत की आधिकारिक वजह का पता नहीं चला है, लेकिन शुरुआती जांच के अनुसार दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है। इस हादसे ने न केवल जालना, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है।
इस घटना के बाद आयोजकों ने मैच को तत्काल रद्द कर दिया और विजय पटेल के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि शारीरिक गतिविधियों के दौरान दिल का दौरा पड़ने के मामले बढ़ रहे हैं, जो नियमित स्वास्थ्य जांच के अभाव में हो रहे हैं। जालना पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चलेगा।