बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 दो फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए| सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, रियल्टी, एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों में दर्ज की गई
बिजनेस डेस्क : स्टॉक मार्केट में बुधवार को लगातार दूसरे दिन सेलिंग का दबाव रहा (Share market crash) और आज तो मार्केट ढह ही गया। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 2 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। मार्केट की इस भगदड़ में आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.59 लाख करोड़ रुपए घट गए यानी निवेशकों के आज 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक डूब गए। दो दिन में निवेशकों की पूंजी 5.73 लाख करोड़ रुपए घट चुकी है।
कैसा रहा सेंसेक्स
इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें, तो सेंसेक्स आज 1628.01 प्वाइंट यानी 2.23 फीसदी की गिरावट के साथ 71500.76 और निफ्टी 460.35 प्वाइंट्स यानी 2.09 फीसदी की गिरावट के साथ 21571.95 पर बंद हुआ है। सेक्टरवाइज बात करें, तो आईटी को छोड़ आज निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी बैंक आज 4.28 फीसदी टूटकर बंद हुआ। निफ्टी आईटी आज 0.64 फीसदी मजबूत हुआ है। बाजार में लार्ज की अपेक्षा स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में कम गिरावट हुई।
निफ्टी स्मॉलकैप 186 अंक या 1.20 प्रतिशत गिरकर 15,348 अंक और निफ्टी मिडकैप 515 अंक या 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,151 अंक पर बंद हुआ। बुधवार को आईटी को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, रियल्टी, एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों में हुई है।
निवेशकों को भारी नुकसान (Share market crash)
बाजार की गिरावट के चलते आज निवेशकों को भारी घाटा हुआ। एक कारोबारी दिन पहले यानी 16 जनवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 376.09 लाख करोड़ रुपए था। आज यानी 17 जनवरी को यह लुढ़ककर 370.36 लाख करोड़ रुपए रह गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी आज 4.59 लाख करोड़ रुपए घटी है। वहीं, 15 जनवरी को मार्केट कैप का यह आंकड़ा 376.10 लाख करोड़ रुपए था यानी कि दो दिनों में मार्केट की गिरावट में निवेशकों ने 5.73 लाख करोड़ रुपए गंवाए हैं।
इन शेयरों में हुई गिरावट
शेयर बाजार में सबसे बड़ी गिरावट एचडीएफसी बैंक में हुई। दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजों के कारण एचडीएफसी बैंक का शेयर 8.46 प्रतिशत तक गिर गया। सेंसेक्स में ये टॉप लूजर भी था। इसके अलावा, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्लू स्टील, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, एसबीआई,एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, आईटीसी, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, रिलायंस, एनटीपीसी, विप्रो, एचयूएल, टाइटन और एलएंडटी के शेयर लाल निशान में बंद हुए।
एचसीएल टेक, टीसीएस, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, नेस्ले और पावर ग्रिड हरे निशान में बंद हुए हैं।