चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला में गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बामियाबुरू, तिलयाबेड़ा जंगल में पुलिस जावनों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. नक्सलियों और पुलिस के बीच दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलियां दागी गयी हैं. इस मुठभेड़ को लेकर एसपी आशुतोष शेखर ने पुष्टि की है.
गुरुवार को पुलिस के जवान गोईलकेरा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बामियाबुरू, तिलयाबेड़ा जंगल की ओर अभियान में निकले हुए थे. इसी दौरान घने जंगलों के बीच से नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, इसके साथ ही उन्होंने जवानों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट भी कर दिया. नक्सलियों की तरफ से हुई अचानक फायरिंग और ब्लास्ट से जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलियां दागी गयीं. पुलिस के जवानों को खुद पर भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का सहारा लेकर वहां से भाग निकले. इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर से पूछे जाने पर उन्होंने मुठभेड़ की बात की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन कोल्हान में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है.
दरअसल बीते 10 अक्टूबर से गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुइड़ा, छोटा कुइड़ा, मारादीरी, मेरालगाड़ा, हाथिबुरु, तिलयाबेड़ा, कटम्बा, बायहातू, बोरोय, के सीमावर्ती क्षेत्रों में और टोंटो थाना अंतर्गत हुसिपी, राजाबसा, तुम्बाहाका, रेंगड़ा, गोबुरु, लुइया, के भी सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ बड़ा नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है.