चाईबासा : जिले के छोटानागरा स्थित सीआरपीएफ 193 (एफ) कैंप में शनिवार की सुबह एक जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, जवान राजेश कुमार (52) कैंप में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. ड्यूटी के दौरान वह अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े. साथी जवानों ने घटना के तुरंत बाद राजेश कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए मनोहरपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Advertisements

हालांकि जवान की मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके. आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
Advertisements

Advertisements

Advertisements

