चाईबासा : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर-मनोहरपुर के बीच गोइलकेरा थाना अंतर्गत एनएच 320 (डी) पर पटनिया गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 38 वर्षीय महिला सलोमी चेरोवा की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
मृतक महिला के पति मरकस चेरोवा ने बताया कि वे अपनी पत्नी, बहन और बच्चों के साथ ट्रेन पकड़ने पैदल पोसैता रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे पिकअप वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया। वाहन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया, जिससे सलोमी चेरोवा की मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना के बाद पिकअप वाहन के ड्राइवर और खलासी को बंधक बना लिया है और पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
