चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड की होयोहातु पंचायत के सोनामारा गांव से कामेगाड़ा गांव तक बनने वाली सड़क अधूरा रहने पर स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. इसे लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने बैठक कर नाराजगी जतायी. बैठक में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामड भी उपस्थित हुए. बैठक के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल चक्रधरपुर की देख-रेख में हो रहे कार्य में व्याप्क रूप से अनियमितता बरती जा रही है. सड़क पर महीनेभर से गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया गया है.वहीं गिट्टी को ठीक करने के लिए डस्ट भी नहीं डाला जा रहा है. जिससे सड़क अधूरा पड़ा हुआ है. वहीं सड़क पर बिछाये गये बोल्डर पर चलकर ग्रामीणों को आवाजाही करना पड़ रहा है.इससे एक ओर जहां दुर्घटना का खतरा बना रहता है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि लगभग पांच महीने से सड़क निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. अगर जल्द ही सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा तेजी नहीं लायी जाती है तो स्थानीय ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जवाबदेही प्रशासिनक अधिकारियों की होगी.वहीं मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामड ने कहा कि सड़क निर्माण करा रही कंपनी समय पर व गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य करें, ताकि स्थानीय ग्रामीणों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. इस मौके पर पूर्ण चंद्र गंजू, रायमुनी गंजू, सोमवारी गंजू, मालती हेम्ब्रम, बालकृष्ण मुंडू, रुपेश महतो, सुदेश महतो, बुधनी कुई, जेमा लोहार,बागा सामाड, कानुराम सोय, कैरा हेम्ब्रम, मनोज पूर्ति, दशमी कुई, विरांग हेम्ब्रम, कैरा हांसदा के अलावे अन्य महिला-पुरुष ग्रामीण मौजूद थे।
