चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम की पुलिस अवैध अफीम की खेती के खिलाफ पिछले दो माह से अभियान चला रही है. इस क्रम में गुरुवार को बदगांव थाना क्षेत्र के ग्राम रातुंग के जंगली क्षेत्र में अभियान चलाकर कुल 6 एकड़ में लगे अफीम की खेती को विनष्ट करने का काम किया गया. इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई थी.
जारी रहेगा अभियान
यह अभियान पश्चिमी सिंहभूम पुलिस की ओर से घोर नक्सल क्षेत्र में चलाया गया. इसके पहले भी इस तरह का अभियान चलाकर कई थाना क्षेत्रों में अफीम की खेती को विनष्ट करने का काम किया गया है. एसपी का कहना है कि इस तरह का अभियान तबतक चलता रहेगा जबतक की अफीम की खेती को पूरी तरह से विनष्ट नहीं कर दिया जाता है।
Advertisements