चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो-कुचाई मुख्य मार्ग में एक ईंट लदा ट्रेलर पलट गया। इस घटना में ट्रेलर में सवार चालक व खलासी बाल-बाल बच गये। इसकी जानकारी शुक्रवार सुबह दस बजे ग्रामीणों को हुई। बताया जाता है कि चक्रधरपुर की ओर से ईंटों से लदा एक ट्रेलर कुचाई की ओर जा रहा था. इसी दौरान बिंडासरजम गांव के पास ट्रेलर पर चालक का नियंत्रण बिगड़ने से ट्रेलर असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतरकर पास के झाड़ियों में पलट गया। इस घटना में किसी तरह से चालक व खलासी ने गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचायी। वहीं ट्रेलर में लदे सारे ईंट भी क्षतिग्रस्त हो गये. इधर घटना की सूचना पाकर टोकलो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
Advertisements
