चक्रधरपुर : शहीद सप्ताह के दौरान नक्सलियों द्वारा मंगलवार की रात्रि चक्रधरपुर रेल मंडल के किरीबुरु करमपदा रेल मार्ग पर किलो मीटर संख्या 488/6/7के पास बैनर लगा दिया है। जिस कारण इस मार्ग पर मालगाड़ियों का परिचालन ठप हो गया है। हलांकि इस मार्ग पर लौह पत्थर की ढुलाई के लिए ही मालगाड़ियों का परिचालन होता है। सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम स्थानीय पुलिस के समन्वय से रेलवे ट्रैक पर जांच शुरु कर दी है और पोस्टर जब्त करने का काम शुरु कर दिया है। बता दे कि नक्सलियों द्वारा 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीद दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है और तीन अगस्त को झारखंत सहित पांच स्टेट बंद का आह्वान किया है।
Advertisements
