प्रॉपर्टी डीलर राकेश उर्फ सिंकू श्रीवास्तव रविवार की रात अपने घर लौट रहा था. रात करीब दस बजे के आसपास की ये घटना है. सिंकू सांसद पति अजय सिंह का करीबी है.
सीवानः बिहार के सीवान में बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी है. घटना सीवान के नगर थाना इलाके के लक्ष्मीपुर टावर के पास की है. प्रॉपर्टी डीलर राकेश उर्फ सिंकू श्रीवास्तव रविवार की रात अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बदमाशों ने एक-एक कर चार गोलियां मार दीं. एक गोली हाथ में लगी जबकि तीन गोली पेट में लगी. गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. गोली रात के करीब 10 बजे के आसपास मारी गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोली लगने के बाद राकेश उर्फ सिंकू वहीं गिर गया. स्थानीय लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने सिंकू की नाजुक हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. घायल सिंकू सांसद पति अजय सिंह का काफी करीबी बताया जा रहा है.
भूमि विवाद में मारी जा सकती है गोली
बता दें कि घायल सिंकू प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. संभावना व्यक्त की जा रही है कि भूमि विवाद में ही बदमाशों ने सिंकू को गोली मारी होगी. हालांकि इस घटना के बाद सांसद पति अजय सिंह और सीवान के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा सदर अस्पताल पहुंचे. यहां अजय सिंह ने एसपी से बात करते हुए कहा कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कीजिए. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
क्राइम पर कंट्रोल नहीं
सीवान में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. व्यवसायी दहशत में जीने को विवश हैं. यहां दिनदहाड़े बैंक में डकैती और सीएसपी संचालकों से लूट हो जाती है. इतना ही नहीं बल्कि किसी की भी हत्या हो जाती है और किसी को भी बदमाश गोली मारकर फरार हो जाते हैं. प्रॉपर्टी डीलर सिंकू को गोली मारने के मामले में एसपी ने कहा कि बहुत जल्द आरोपी सलाखों के पीछे नजर आएंगे.