BOKARO : जिले में एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना चास थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से इलाके के लोगों में आक्रोश है।
बता दें कि घटना चास थाना क्षेत्र की है. जहां एक 38 वर्षीय शख्स ने 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है. आरोपी बच्ची के पड़ोस में ही रहता था. घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब लड़की अपनी मां के पास पहुंची. बेटी को खून से लथपथ देखकर मां को मामले की जानकारी हुई, बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी की मां और उसका आरोपी पुत्र उसके दुकान के बगल में ही दुकान चलाते हैं. पिछले 5 साल से दोनों के बीच जान पहचान है. मेरी बेटी उसके लड़के को भैया बोलती थी।
Advertisements