जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुटु में 9 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश हुई है। बच्ची के परिजनों ने बच्ची को आरोपी के घर से बरामद कर लिया है। आरोपी की पिटाई करते हुए मानगो पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि दाईगुट्टू के रहने वाले रोहित ने 9 साल की बच्ची को अपने घर ले गया। रोहित बच्ची को पानी पिलाने के बहाने अपने घर लेकर गया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा. इतने में बच्ची के घर वालों ने खोज शुरू की। बच्ची को रोहित के घर से आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। सोमवार को बच्ची की मेडिकल जांच करवाया जाएगा।
Advertisements