साइबर अपराधी दिन-प्रतिदिन लोगों को नए तरीके से अपने झांसे में लेकर उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसे में अगर आप ठगी का शिकार बनते हैं तो तुरंत 1930 में कॉल कर जानकारी दें.
देवघर :- शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक उक्त युवती ने नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया तो उसे अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर 40000 रुपये की मांग की. किसी तरह उसने आठ हजार रुपये जुटाकर उसके दिये गये अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. इसके बावजूद उससे पुन: 8000 रुपये की मांग की गयी. दूसरे बार में उसके दिये अकाउंट में युवती ने 4000 रुपये ट्रांसफर किया, फिर भी आरोपित उससे पैसे मांगते रहा. इसके बाद युवती को ठगी का अहसास हुआ तो शिकायत देने साइबर थाना पहुंची. पुलिस से उसने ठगी के पैसे वापस कराने व मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
कृष्णापुरी के युवक से 1500 रुपये की ठगी
देवघर नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ला निवासी एक युवक को पुलिस बनकर मुकदमे में फंसाने का झांसा दिया गया व उससे 1500 रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित युवक शिकायत देने शुक्रवार दोपहर बाद साइबर थाना पहुंचा. जानकारी के मुताबिक अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर युवक से अपराधिक मुकदमे में फंसने की बात कहते हुए रुपये की मांग किया. डर के मारे पहली बार उसने उसके दिये अकाउंट में 1500 रुपये ट्रांसफर कर दिया. इसके बावजूद मोबाइल धारक उससे रुपये मांगता रहा तो वह साइबर थाना पहुंच गया. इस बीच उसे पुन: अज्ञात मोबाइल धारक का कॉल आ गया. सबूत के लिए मोबाइल धारक वीडियो कॉल करने को कह रहा था. इसके बाद जब उसे समझ में आया कि पीड़ित थाने में पहुंचा है, तब गाली-गलौज करते हुए कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया. साइबर थाने द्वारा पीड़ित को उक्त नंबर ब्लैक लिस्ट करने को कहा गया.