जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ सद्दाम हुसैन उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया है. मानगो गोलचक्कर के पास से काले रंग की पल्सर बाइक पर वह घूम रहा था. वह किसी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में था.
इस सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में पुलिस की एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. उस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को धर-दबोचा. तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोहा का देशी निर्मित पिस्टल मैगजीन सहित तथा 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद किया गया. साथ ही पुलिस ने एक काले रंग का पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किया. पुलिस की गिरफ्त में आया युवक सद्दाम हुसैन उर्फ बाबू आजादनगर रोड नंबर-3, क्रॉस रोड नंबर-9 का रहनेवाला है.
Advertisements