Jamshedpur : गोलमुरी थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की का अपहरण करने का एक मामला सामने आया है. घटना में आरोपी बिरसानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले जी विशाल राव को बनाया गया है. विशाल पर आरोप है कि उसने नाबालिग का अपहरण 13 नवंबर की सुबह 9.30 बजे कर लिया था. घटना के बाद मामला थाने तक पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग को भी बरामद कर लिया है।
मोबाइल लोकेशन से मिली सफलता
नाबालिग का अपहरण के मामले में पुलिस को मोबाइल का लोकेशन मिलने से मामले में सफलता मिल गयी. पुलिस ने नाबालिग का कोर्ट में 164 का बयान कराया और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामला थाने तक पहुंचते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
Advertisements