जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अन्तर्गत बागुनहातू नीम भट्ठा निवासी सुधीर चन्द्र दास के बंद घर का ताला तोड़कर नकद व आभूषणों की हुई चोरी के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर चोरी के गहनों के खरीददार समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर कुछ गहनों समेत चोरी में प्रयुक्त रॉड व हथौड़ा भी पुलिस ने बरामद किया है। इसकी जानकारी प्रेसवार्ता में सिटी एसपी के. विजय शंकर ने संवाददाताओं को दी।
सिटी एसपी ने बताया कि 19 जून 2022 को सुधीर चंद्र दास अपने मकान में ताला बंद कर अपनी बेटी के यहां उड़ीसा गए थे. 22 जून 2022 को सूचना मिली कि घर के दरवाजे का ताला टूटा है। इस सूचना पर सुधीर चंद्र दास उड़ीसा से लौटकर अपने घर आए और देखा कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. मकान के अंदर अलमीरा से सोने का चेन, कंगन, कान की बाली, नोज पिन एवं चांदी का पायल व नकद चोरी हो गया है। इसकी सूचना सुधीर चंद्र दास द्वारा 22 जून 2022 को ही सिदगोड़ा थाना को दी गई।
चोरी में इस्तेमाल किया गया ओजार भी पुलिस के हाथ लगा
जिसके आधार पर पुलिस ने 457/380 भादवी के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया. अनुसंधान के क्रम में छापेमारी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर राजू कालिंदी, उम्र 34 वर्ष, होल्डिंग नंबर 88, रोड नंबर 6, बागुनहातू डी ब्लॉक नीमभट्ठा बर्दा सरदार के मकान में भाड़ेदार, शिबू दास उम्र 27 वर्ष रोड नंबर 4 नियर मनसा मंदिर बंगाली कॉलोनी, जुरेन बानरा उर्फ बिहारी, 33 वर्ष बगुनहतु डी ब्लॉक नियर गुप्ता क्लीनिक एवं कृष्णा कालिंदी उम्र 34 वर्ष रोड नंबर 2 बागुनहतु बी ब्लॉक नियर गुप्ता क्लिनिक सभी थाना सिदगोड़ा जमशेदपुर एवं सोनार संदीप प्रसाद उम्र 44 वर्ष शास्त्री नगर ब्लॉक 3 थाना कदमा को गिरफ्तार किया गया। जिसके बताए अनुसार इस घटना में चोरी गई दो जोड़ा कान की बाली, नाक का नोजपिन, दो चांदी का पायल बरामद किया गया एवं सोनार संदीप प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी निशानदेही पर चोरी के खरीदे गए आभूषणों को बरामद कर जब्त किया गया। इसकी जानकारी प्रेस वार्ता में सिटी एसपी के। विजय शंकर द्वारा संवाददाताओं को दी गई। सिटी एसपी ने बताया की चोरी में प्रयुक्त लोहे का राड व हथौड़ा भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।