जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती में गुरुवार सुबह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही आशा देवी को उसके पति लालू यादव ने चाकू मारकर घायल।कर दिया. इसके बाद वह फरार हो।गया. आशा लहूलुहान सड़क पर ही पड़ी रही. बच्ची चंचल ने लोगों से।मदद।मांगी. इसके बाद आशा को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया गया. आशा अपने पति से बीते डेढ़।माह से अलग रह रही थी. भाटिया बस्ती निवासी संदीप गोराई के घर पर काम करती है. घटना की जानकारी देते हुए संदीप।ने बताया कि सुबह आशा की बेटी आई और घटना के बारे में बताया. इसके बाद उसे।इलाज के लिए टीएमएच ले जाया।गया. संदीप ने बताया कि आशा का पति शराब पीता है और पत्नी के साथ।मारपीट करता है, इस कारण।वह पति से अलग रह रही थी आरोपी पति फरार चल रहा है।
Advertisements