RANCHI : राजधानी रांची में दिनदहाड़े घर में घुसकर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना सोमवार की सुबह गोंदा थाना क्षेत्र के कांके डैम स्थित मिलन चौक पर घटी. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही, आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. मृतक की पहचान रमेश उरांव के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर व्यक्ति को चाकू मारकर हत्या कर दी. उसके बाद मौके से फरार हो गये. मृतक जमीन के कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है. इसे लेकर आशंका जतायी जा रही है कि शायद जमीन विवाद में ही उसकी हत्या की गई हो. हालांकि, पुलिस मामले से जुड़े हर पहलु की जांच कर रही है. उसके बाद ही हत्या के पुख्ता कारणों के खुलासे की उम्मीद जतायी जा रही है.
