पश्चिमी सिंहभूम: जिले के कोल्हान जंगल में सुरक्षा बल की बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बल ने कोल्हान जंगल के इलाके से छह आईईडी बम बरामद किया और उसे नष्ट कर दिया है। आईईडी बम टोन्टो थाना के तुम्बाहाका और अंजदबेड़ा के सीमा क्षेत्रों से मिले हैं।
पटातारोब से तुम्बाहाका जाने वाले रास्ते पर पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से यह आईईडी बम लगाए गये थे। नक्सलियों के लगाये गये आईईडी बम की चपेट में आने से कई ग्रामीणों की मौत हो गयी है। कोल्हान जंगल की ओर जानेवाली पगडंडी रास्तों व कच्ची सड़कों पर पारा मिलिट्री फोर्स के जवान बम खोजने का अभियान चला रखा हैं।
सुरक्षा बलों ने इस इलाके से आज छह स्पाईक भी बरामद किए हैं। खतरनाक स्पाइक होल भी मिल रहे हैं। चार दिन पहले मंगलवार को टोन्टो थाना के तुम्बाहाका और गोईलकेरा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में 11 बम मिले हैं। जिन्हें मौके पर ही डिफयूज्ड कर दिया गया। इस अभियान में चाईबासा पुलिस, झारखण्ड जगुआर, कोबरा 209, 203 और सीआरपीएफ 197,193, 174,157,, 134,, 60, 26, 07 के साथ बम निरोधक दस्ता भी शामिल हैं।