धनबाद : बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में सोमवार को सीबीआई की टीम ने छापामारी की है। सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बीसीसीएल के स्थापना विभाग में कार्यरत क्लर्क प्रणय सरकार को सात हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। प्रणय सरकार से पूछताछ की गई। क्लर्क प्रणय को जेल भेजा जा रह है।
पीएफ की रकम ट्रांसफर करने के लिए मांगी थी रिश्वत
सूत्रों के अनुसार, प्रणय सरकार एक कर्मचारी से भविष्य निधि (पीएफ) की राशि ट्रांसफर करने के लिए 14 हजार रुपये की मांग कर रहा था। इस संबंध में कर्मचारी ने सीबीआई से शिकायत की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए घूस की पहली किस्त, जो सात हजार रुपये थी, लेते हुए क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने क्लर्क प्रणय सरकार के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि पहले तो रिटायर कर्मी ने क्लर्क को रिश्वत नहीं लेने के लिए मनाने की कोशिश की। मगर, बीसीसीएल का क्लर्क नहीं मान रहा था।
कर्मचारी ने सीबीआई से की थी शिकायत
इसके बाद कर्मी ने सीबीआई से पूरे मामले की शिकायत की। सीबीआई ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी। क्लर्क के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि क्लर्क खूब रिश्वत लेता है। इसके बाद क्लर्क के खिलाफ सीबीआई ने जाल बिछाया। कर्मचारी ने क्लर्क को फोन लगा कर कहा कि वह रिश्वत देने के लिए तैयार है। बस उसका काम हो जाना चाहिए। कर्मचारी ने कहा कि वह दो किस्तों में यह रकम दे पाएगा। क्लर्क जाल में फंस गया और उसने पहली किस्त के तौर पर सात हजार रुपये लेने की हामी भर ली। कर्मचारी जब यह रुपये क्लर्क को देने गया तो सीबीआई के अधिकारी भी खुफिया तौर पर उसके साथ थे। जैसे ही क्लर्क ने कर्मचारी से रिश्वत के सात हजार रुपये लिए। सीबीआई ने क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया।