कुमारडूबी/ धनबाद : निरसा स्थित अवंतिका नर्सिंग होम में मंगलवार को नॉर्मल डिलीवरी के बाद जन्मे नवजात की बुधवार सुबह मौत हो गई। बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर उसे मंगलवार सुबह कुमारडूबी के लोटस नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह करीब पांच बजे उसकी मौत हो गई। मृतक नवजात के पिता गिरधारी धीवर, निवासी गोपालगंज, ने बताया कि जन्म के बाद बच्चे की हालत ठीक नहीं थी। लोटस नर्सिंग होम के संचालक डॉ. केशरी के अनुसार बच्चे का माथा पिचका हुआ था, जिस कारण वह सांस नहीं ले पा रहा था। बच्चे को एनआईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखकर इलाज किया जा रहा था।
परिजनों का आरोप है कि रात में बच्चे की तबीयत गंभीर होने की सूचना उन्हें नहीं दी गई। सुबह फोन कर केवल यह बताया गया कि बच्चे की मौत हो चुकी है। इससे आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की। बताया जाता है कि परिजन शुरुआत में 7 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे थे। बाद में आपसी समझौते के तहत डेढ़ लाख रुपये पर सहमति बनी, जिसमें 50 हजार रुपये नकद और 1 लाख रुपये का चेक दिया गया।घटना के बाद क्षेत्र में निजी नर्सिंग होम की कार्यप्रणाली और नवजात देखभाल को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
