जमशेदपुर : देशभर के विश्वविद्यालयों में स्नातक दाखिलों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) रविवार (21) मई से जम्मू-कश्मीर और मणिपुर को छोड़कर पूरे देश में शुरू हो रहे हैं. यह पेपर 31 मई तक होंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा को लेकर छात्रों को सलाह दी है कि वो पेपर शुरू होने से 2 घंटे पहले सेंटर आ जाए.
एनटीए ने बताया कि स्टूडेंट सीयूईटी-यूजी के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, पेपर दे रहे लोगों को एडमिट कार्ड कार्ड और आईडी प्रूफ लाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा स्टूडेंट को एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आने की भी सलाह दी गई है।