जमशेदपुर : जमशेदपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत मोहंती ने शहर के लोगों से अपील किया है कि शीतलहरी के इस मौसम में गरीबों को गर्म कपड़े दान करें। उन्होंने बताया कि जब शहर का तापमान 7 डिग्री से नीचे है और घर के अंदर भी सर्द हवाएं लोगों को थर्रा रही है तब खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोगों पर कैसा सितम ढा रहा होगा सोचने वाली बात है। खासकर स्लम बस्ती व फुटपाथ पर सोने वाले लोगों के पास न तो कंबल है, न चादर या अन्य कोई गर्म कपड़े। घर के अभाव में कोई जमीन पर सो रहा है तो कोई ठेले पर। हमारे जमशेदपुर के ऐसे कई जगहों पर ऐसे गरीब व जरूरतमंद लोग अपना जीवन गुजार रहे है उन्हे मदद की जरूरत है। उन्होंने शहर के लोगों से अपील किया है कि अपने घरों में रखे पुराने या नए स्वेटर, जैकेट, चादर एवं कंबल उनलोगों तक पहुंचायें ताकि इस सर्द हवाएं और ठंड से बच सके। गौरतलब हो कि समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करने एवं आपातकालीन स्थिति में असहाय लोगों को रक्त देने से लेकर हमेशा सामाजिक कार्यों को लेकर सक्रिय रहने वाले विश्वजीत मोहंती युवाओं के प्रेरणादायक हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
अपील : सर्दी के इस मौसम में गरीबों में गर्म कपड़ा दान करें : विश्वजीत मोहंती
Advertisements