भिवाडी/ मुकेश शर्मा: टपूकड़ा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने प्राप्त किए 94% अंक। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में टपूकड़ा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा बरखा सुपुत्री राजेश कुमार माता का नाम शीला देवी ने 600 अंकों में से 564 अंक लेकर 94% अंक प्राप्त किए। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती नीलम यादव ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में विद्यालय के कुल 116 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे जिनमें से 116 बच्चे उत्तीर्ण हुए, परिणाम 100% रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नीलम यादव ने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Advertisements