हिसार : अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा (Saweety Boora) और उनके पति कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) में चल रही तकरार के बाद पहली बार स्वीटी बूरा सामने आई हैं। पति द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए उन्होंने दीपक पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं।
स्वीटी बूरा ने लगाए गंभीर आरोप…….
स्वीटी बूरा (Saweety Boora) ने कहा कि 2015 में जब दीपक हुड्डा से मुलाकात हुई, तब उसके घर में शौचालय तक नहीं था। घर में तसले में बैठकर नहाता था और अब मुझ पर व मेरे परिवार पर संपत्ति हड़पने का आरोप लगा रहा है। रोहतक में जो प्लॉट है वह आधा मेरे नाम है। दहेज में जो फार्च्यूनर गाड़ी थी वह मेरे पिता महेंद्र के नाम है। पति ने मुझे इतना प्रताड़ित कर दिया है कि मुझे कुछ भी हो सकता है।
अगर मुझे कुछ होता है तो मेरी मौत का जिम्मेदार दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन होंगे। डेढ़ महीने पहले एसपी को पति के खिलाफ शिकायत दी थी। मेरी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और पति ने झूठी शिकायत देकर मुझ पर, मेरे पिता व मामा पर एफआईआर दर्ज करवा दी।
https://whatsapp.com/channel/0029Va64frm2phHEs6RgXR1h
पुलिस के बड़े अधिकारी दीपक से मिले हुए हैं’……..
इस मामले में पुलिस ने मुझे गिरफ्तार भी कर लिया। अब जमानत पर बाहर हूं और पति खुलेआम घूम रहा है। पुलिस के कुछ उच्चाधिकारी दीपक हुड्डा से मिले हैं। स्वीटी बूरा ने सरकार और पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि वे मुझे पति से जल्द तलाक दिला दें। मुझे उससे एक फूटी कौड़ी भी नहीं चाहिए, बस तलाक चाहिए। मैं और प्रताड़ना नहीं सह सकती।
शादी से चार दिन पहले मर्सिडीज मांगी…….
स्वीटी ने कहा कि 2015 में दीपक से मुलाकात हुई, तब मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुकी थी और दीपक को कोई नहीं जानता था। उसने मुझे और मेरे परिवारवालों को इमोशनल ब्लैकमेल किया। उस समय उसके पास कुछ नहीं था। 2016 में लीग टूर्नामेंट के पैसे आए तो हमारे खाते में डलवा दिए और टैक्स की चोरी की।
शादी के चार दिन पहले उसने दहेज में मर्सिडीज मांगी। समाज को देखते हुए परिवार ने दहेज में फॉर्च्यूनर गाड़ी लोन लेकर दी। 2022 में शादी करने से पहले रोहतक में 67 लाख का प्लॉट लिया था। वह आधा मेरे और आधा दीपक के नाम था। शादी के बाद दीपक ने उस प्लॉट पर 80 लाख का लोन भी ले लिया।
https://www.facebook.com/share/v/18rwPZLZDi/
https://whatsapp.com/channel/0029Va64frm2phHEs6RgXR1h
दो बार सुसाइड करने का किया प्रयास….
स्वीटी बूरा ने बताया कि चुनाव के दौरान चंडीगढ़ से आते समय दीपक हुड्डा ने गाड़ी में मारपीट की। स्वीटी ने कहा कि मेरा पति साइको है। मेरे साथ मारपीट करने के बाद हंसता था। बार-बार की प्रताड़ना से परेशान होकर मीडिया के सामने आना पड़ रहा है। पति की प्रताड़ना के चलते दो बार सुसाइड करने का प्रयास किया। अब इतने तनाव में हूं कि दीपक की आवाज कानों में पड़ती है तो पैनिक अटैक आ जाता है।
रोहतक आईजी और सीएम से मिलेंगे
स्वीटी के वकील सतबीर ने बताया कि रोहतक में दर्ज एफआईआर को लेकर सोमवार को रोहतक आईजी से मिलेंगे। इसके अलावा 28 मार्च के बाद प्रदेश के सीएम नायब सैनी से मिलेंगे। उनके पास सारे सबूत हैं। कब कितने रुपये दीपक को दिए सभी के सबूत हैं। वहीं, स्वीटी ने कहा कि वह तनाव में होने से भाजपा के किसी नेता से भी नहीं मिली है।