घाटशिला : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को रिकॉर्ड सातवीं बार सदन में आम बजट पेश कर इतिहास रच दिया भाजपा नेत्री डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन ने बजट को देखकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिन्होंने इससे पहले छह बार लोकसभा में बजट पेश किया था।
इस बजट में युवाओं के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं उन्होंने कहा आज का बजट नहीं अवसर नहीं ऊर्जा लेकर आया है यह ढेर सारी नए रोजगार स्वरोजगार के अवसर लाया है यह बेटार ग्रंथ और बेटार फ्यूचर लेकर आया है आज की बजट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने सहायता करेगी शिक्षित भारत की एक ठोस नींव रखेगी यह बजट से शिक्षा और स्किल को नई scale मिलेगी यह मिडिल क्लास को नई ताकत देने वाला बजट है यह जनजाति समाज दलित और पिछड़े को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ आया है।
यह बजट से महिलाओं को आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने को मदद मिलेगी यह विकसित भारत की आधारशिला रखने वाला बजट है कृषि विकास का आधार भी है नौजवान को आगे बढ़ाने के लिए खुला आसमान भी है गरीबों के चेहरे पर लाने वाली मुस्कान भी है यह रोजगार के सृजन और प्रति समर्पित बजट है देश में बेरोजगारी कैसे खत्म हो उसे पर फोकस करते हुए एक करोड़ युवाओं को अप्रेंटिस करने का निर्णय लिया गया है 25000 गांव में पक्की सड़क बनाने का निर्णय लिया गया है विश्वकर्मा योजनाओं को तेजी से लागू करने की योजना सरकार ने बनाई है इस बजट से निम्न और मध्यवर्ती लोगों को हित को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया गया है!
Advertisements