जमशेदपुर : जमशेदपुर मे यूएफसी फैमली द्वारा लगातार छठे वर्ष भी फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. छठा यूएफसी ट्रॉफी 2024 का आयोजन गोलमुरी स्थित यूएफसी ग्राउंड मे होने जा रहा है. 28 एवं 29 सितम्बर को इसका आयोजन होगा, दो दिवसीय इस टूर्नामेंट मे कुल 32 टीमें शामिल होंगे, आयोजन समिति के अध्यक्ष शाही आदिल ने इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा की क्षेत्र मे खेल स्पर्धा को बढ़ावा देने साथ ही फुटबाल के खिलाडियों को एक बेहतर मंच देने हेतु विगत पांच वर्षो से लगातार इसका आयोजन किया जा रहा है।
झारखण्ड, बिहार, बंगाल सहित कई राज्यों से टीम इस टूर्नामेंट मे शामिल हो रहें हैँ, इस बार खेल के रोमांच लाने हेतु प्रत्येक टीम मे दो विदेशी खिलाडियों को शमील करने की अनुमति भी दी गई है, 28 सितम्बर को इसका विधिवत उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे, टूर्नामेंट मे प्रथम पुरस्कार एक लाख नगद सहित ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार नगद सहित ट्रॉफी , तृतीय पुरस्कार 30 हजार नगद सहित ट्रॉफी एवं चौथा पुरस्कार 20 हजार नगद सहित ट्रॉफी दी जाएगी।