सरायकेला : सरायकेला खरसावां के नए डीसी नीतीश कुमार का ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों ने अभिनंदन किया।इस असवार पर मुख्य रूप से ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर,प्रेसिडेंट मतीनुल हक अंसारी,आजादनगर थाना पीस कमेटी सेक्रेट्री मुख्तार आलम खान,मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी,शाहिद परवेज,राबिया टेक्निकल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अहमदुल खान,हाजी अजीज हसनैन ने मिल कर सरायकेला खरसावां के नए डीसी नीतीश कुमार सिंह का शाल पहनाकर एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट उनका कर स्वागत किया।मुख्तार आलम खान ने नीतीश कुमार सिंह के द्वारा कोरोना काल में लोगों को बचाने के लिए किए गए कार्यों की काफी सराहना की और आने वाले दिनों में कपाली में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए एक जनता दरबार लगाने की अपील भी कि जिससे जनता के लोग अपनी समस्याएं डीसी के सामने रख सके और उनका तत्काल समाधान हो पाए।डीसी नीतीश कुमार सिंह ने आश्वासन दिया के वो जनता के बीच जरूर जाएंगे और उनकी समस्याओं का सुन कर उनका हल निकालने की पूरी कोशिश करेंगे।
