“मशहूर गजल गायक पंकज उधास लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आज उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. पंकज उधास की मौत के बाद पूरे मनोरंजन जगत में शोक की लहर है. वहीं जमशेदपुर के समाजसेवी रवि जायसवाल ने भी उनकी मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी क्षति है”
जमशेदपुर : भारत के मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 26 फरवरी को निधन हो गया. वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. सोमवार की सुबह 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया. लेजेंडरी सिंगर के निधन पर समाजसेवी रवि जायसवाल ने दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि यह मनोरंजन जगत की बड़ी क्षति है, देश ने एक स्वर साधक खो दिया है।
Advertisements