जमशेदपुर : गुड़ाबांदा क्षेत्र के चार पंचायत से रविवार को संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष संजय गिरी की तरफ से जन चेतना यात्रा की शुभारंभ की गई. यह यात्रा बालीजुड़ी , मुड़ाकाती, बनमकड़ी और अगरपड़ा पंचायत के विभिन्न गांवों में गई. यह यात्रा 22 से 2 अक्टूबर तक चलने वाली है और बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत तक पहुंचेगी। यात्रा के दौरान संजय गिरी ने जनता की समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान भी किया।
इस अवसर पर संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के साथ करीब 560 लोगों ने सदस्यता ग्रहण की. संजय गिरी ने कहा कि यहां के स्थानीय प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियां निभाने में पूरी तरह विफल रहे हैं, जिसके कारण जनता आज भी इसक्षेत्र बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।
हमारी यह यात्रा बदलाव की शुरुआत है, और जनता की हर समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता होगी।इस यात्रा के दौरान डॉ संजय गिरी ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य और सड़क जैसी अन्य कई जनसमस्याओं को सुना और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।
मकराकाटी पंचायत भवन में स्वास्थ्य कैंप हुई आयोजित:–
गुड़ाबंदा प्रखंड के मकराकाटी पंचायत भवन में रविवार पदयात्रा यात्रा के अंदर विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। डॉक्टर संजय गीरि के प्रयास से यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। जमशेदपुर तथा आसपास के 5 अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा 178 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। डॉक्टरों के परामर्श पर मरीजों को मुफ्त दवाईयां भी प्रदान किया गया। जमशेदपुर के नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों ने नेत्र रोगियों का नेत्र जांच किया। 12 मोतियाबिंद से ग्रस्त नेत्र रोगियों का आयुष्मान भारत के तहत नि:शुल्क आपरेशन कराया जाएगा।
डॉ संजय गीरि ने किया स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन
संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गीरि तथा प्रमुख अतिथिओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ संजय ने कहा कि गरीबों तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचाना स्वास्थ्य शिविर का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की काफी कमी है। स्वस्थ शरीर मनुष्य का सबसे बड़ा सम्पत्ति है। विगत 5 वर्षों में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में अब तक 100 से ज्यादा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें हजारों मरीजों का इलाज संभव प्रयास हो सका है। मौके पर उप प्रमुख रतन लाल राउत,विकास बेरा, देवदत्त बेरा, झंटू बेरा, कमलेश्वर बारिक,सुभेंन कुमार, अश्वनी सिंह,सालखान हसदा, सुकदा मंडी, पिंकू मंडी, निल माधव बेरा, सिंघो हसदा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।